बच्चो को टॉयलेट ट्रेनिंग समय पर देना बहुत जरूरी है, क्योंकि समय के साथ बच्चे इस आदत को पूरी तरह से अपना लेते है1 तो आईये टॉयलेट ट्रेनिंग के बारे में कुछ महत्यपूर्ण बातें जानते है 1
कब आप अपने बच्चे के लिए टॉयलेट ट्रेनिंग शुरू कर सकते है?
- 18 – 24 महीने टॉयलेट ट्रेनिंग शुरू करने के लिए आदर्श आयु है1
- 18 महीने की आयु के बच्चे को टॉयलेट ट्रेनिंग के बारे बताना शुरू करें1
- 24 महीने तक की आयु के बच्चो को टॉयलेट सीट पर बिठा कर ट्रेनिंग दे सकते है1
- 36 महीने की आयु में बच्चे इस ट्रेनिंग को पूरी तरह से ग्रहण कर लेते है1
बच्चे को कब टॉयलेट के लिए लेकर जाना चाहिए ?
- जब बच्चे का डायपर गन्दा या भर गया हो1
- जब बच्चा टॉयलेट जाने के लिए कह रहा हो1
- जब बच्चा अपनी पेंट को नीचे खींच रहा हो1
कैसे आप बच्चे को टॉयलेट ट्रेनिंग के लिए तैयार कर सकते है?
- बच्चे को पॉटी चेयर (Potty Chair) से परिचित होने की अनुमति दें1
- पॉटी चेयर पर बैठने के लिए बच्चे पर दबाव न डालें ऐसा करने से बच्चा डर भी सकता है1
- जब बच्चा टॉयलेट के लिए पॉटी चेयर का इस्तेमाल करें , तब उसकी प्रसंशा करें1
- पॉटी चेयर को एक सुरक्षित जगह पर रखें, ताकि किसी तरह की भी दुर्घटना का सामना न करना पड़े1
- हर बच्चा अलग होता है, इसी लिए यह बच्चे पर निर्भर करता है कि वह कब तक पॉटी चेयर का इस्तेमाल करता है1
- जब बच्चा पॉटी चेयर का इस्तेमाल करता है हमेशा बच्चे के पास रहें ताकि बच्चा हमेशा सुरक्षित रहें1
- जब बच्चा बीमार है तब पॉटी चेयर का इस्तेमाल ना करें1
Leave a Reply