Cervical Cancer के बारे में जानकारी

Cervical Cancer के बारे में जानकारी

15 – 44 वर्ष की आयु में भारतीय महिलाओ में कैंसर से होने वाली मौत का दूसरा बड़ा कारण गर्भावस्था के मुंह का कैंसर है। (i.e Cervical cancer )

Cervical Cancer कैसे होता है ?

HPV (पेपिलोमा वायरस के Infection से )

Cervical Cancer के लक्ष्ण क्या है ?

  1. अनियमित डिस्चार्ज।
  2. योनि (Vagina) से असामान्य रूप से खून बहना।
  3. सामान्य से अधिक लम्बे समय तक मासिक धर्म का चलना।
  4. योन संपर्क के बाद योनि से खून बहना।
cervical-cancer
Source: Vectorstock

Cervical Cancer की संभवना कब कब जयादा होती है ?

  1. कम उम्र में शादी।
  2. एक से अधिक व्यक्तियों के साथ योन संपर्क।
  3. Infections (HPV, Genital Herpes, HIV, Chlamydia)।
  4. कम जानकारी होना।

Cervical Cancer की रोकधाम

  1. Condom के बिना कई व्यक्तियों के साथ योन संपर्क से बचे।
  2. हर तीन साल बाद पाप टेस्ट (PAP Test) करवाये । अगर हमें इस बीमारी का समय से पता चल जाए तो इसका इलाज भी संभव है।
  3. अपनी रोगी प्रतिरोधक ताकत (Immunity) बढ़ाने के लिए पोष्टिक खाना खाये और व्यायाम करे।
  4. अनियमित डिस्चार्ज और मासिक धर्म होने पर तुरंन्त डॉक्टर की सलाह ले।
  5. VACCINATION करवाये । Vaccine 9-18 वर्ष की आयु में लगवाये, इस से vaccine का प्रभाव सब से जयादा आता है, लेकिन इस vaccine को 40 वर्ष की आयु तक भी लगवा सकते  हैं।

This will close in 20 seconds

Motherhood Chaitanya WhatsApp

Book An Appointment

WhatsApp

Call Us