15 – 44 वर्ष की आयु में भारतीय महिलाओ में कैंसर से होने वाली मौत का दूसरा बड़ा कारण गर्भावस्था के मुंह का कैंसर है। (i.e Cervical cancer )
Cervical Cancer कैसे होता है ?
HPV (पेपिलोमा वायरस के Infection से )
Cervical Cancer के लक्ष्ण क्या है ?
- अनियमित डिस्चार्ज।
- योनि (Vagina) से असामान्य रूप से खून बहना।
- सामान्य से अधिक लम्बे समय तक मासिक धर्म का चलना।
- योन संपर्क के बाद योनि से खून बहना।
Cervical Cancer की संभवना कब कब जयादा होती है ?
- कम उम्र में शादी।
- एक से अधिक व्यक्तियों के साथ योन संपर्क।
- Infections (HPV, Genital Herpes, HIV, Chlamydia)।
- कम जानकारी होना।
Cervical Cancer की रोकधाम
- Condom के बिना कई व्यक्तियों के साथ योन संपर्क से बचे।
- हर तीन साल बाद पाप टेस्ट (PAP Test) करवाये । अगर हमें इस बीमारी का समय से पता चल जाए तो इसका इलाज भी संभव है।
- अपनी रोगी प्रतिरोधक ताकत (Immunity) बढ़ाने के लिए पोष्टिक खाना खाये और व्यायाम करे।
- अनियमित डिस्चार्ज और मासिक धर्म होने पर तुरंन्त डॉक्टर की सलाह ले।
- VACCINATION करवाये । Vaccine 9-18 वर्ष की आयु में लगवाये, इस से vaccine का प्रभाव सब से जयादा आता है, लेकिन इस vaccine को 40 वर्ष की आयु तक भी लगवा सकते हैं।