जानिए जन्मजात विकार (Birth Defects) के बारे में

जानिए जन्मजात विकार (Birth Defects) के बारे में

जन्मजात विकार क्या है ?

जन्मजात विकार वे समस्याऐ है जो उस समय से शुरू हो जाती हैं जब बच्चा मां के शरीर में विकसित हो रहा होता है। ज्यादातर जन्मजात विकार गर्भावस्था के पहले 3 महीने के दौरान होता हैं।

कौन कौन से जन्मजात विकार होते हैं ?

Source – www.mayoclinic.org
  • ह्रदय रोग

जन्मजात विकार के क्या कारण हैं ?

  1. Folic Acid की कमी ।
  2. गर्भावस्था के दौरान शराब पीने से ।
  3. सक्रमण रोग (Infectious Diseases) ।
  4. दवाओ और रसायनों के संपर्क से।
  5. गर्भावस्था के दौरान या पहले अनियंत्रित मधुमेह (Uncontrolled Diabetes) ।
  6. गर्भावस्था मे या पहले Vitamin A का सेवन।
  7. परिवार मे पहले किसी को हुआ हो।
  8. गर्भावस्था के समय ज्यादा उम्र।

रोकधाम (गर्भावस्था से पहले और दौरान)

  1. Folic acid का सेवन करना चाहिए।
  2. Screening tests करवाने चाहिए।
  3. मधुमेह नियत्रित (Diabetes control) होना चाहिए।
  4. शराब व धूम्रपान का सेवन नही करना चाहिए।
  5. Rubella का टीका (vaccine) गर्भावस्था से 1 महीना पहले लगवाना चाहिए।
  6. गर्भावस्था से पहले और दौरान Vitamin A नही लेना चाहिए।

 

This will close in 20 seconds

Motherhood Chaitanya WhatsApp

Book An Appointment

WhatsApp

Call Back