जन्मजात विकार क्या है ?
जन्मजात विकार वे समस्याऐ है जो उस समय से शुरू हो जाती हैं जब बच्चा मां के शरीर में विकसित हो रहा होता है। ज्यादातर जन्मजात विकार गर्भावस्था के पहले 3 महीने के दौरान होता हैं।
कौन कौन से जन्मजात विकार होते हैं ?
- ह्रदय रोग
जन्मजात विकार के क्या कारण हैं ?
- Folic Acid की कमी ।
- गर्भावस्था के दौरान शराब पीने से ।
- सक्रमण रोग (Infectious Diseases) ।
- दवाओ और रसायनों के संपर्क से।
- गर्भावस्था के दौरान या पहले अनियंत्रित मधुमेह (Uncontrolled Diabetes) ।
- गर्भावस्था मे या पहले Vitamin A का सेवन।
- परिवार मे पहले किसी को हुआ हो।
- गर्भावस्था के समय ज्यादा उम्र।
रोकधाम (गर्भावस्था से पहले और दौरान)
- Folic acid का सेवन करना चाहिए।
- Screening tests करवाने चाहिए।
- मधुमेह नियत्रित (Diabetes control) होना चाहिए।
- शराब व धूम्रपान का सेवन नही करना चाहिए।
- Rubella का टीका (vaccine) गर्भावस्था से 1 महीना पहले लगवाना चाहिए।
- गर्भावस्था से पहले और दौरान Vitamin A नही लेना चाहिए।